Shreyas Iyer को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

Updated: Tue, Nov 05 2024 17:50 IST
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब जीता, हालांकि इसके बावजूद KKR ने आगामी सीजन से पहले श्रेयस को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के बारे में जो श्रेयस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें अपनी टीम का नया कप्तान बना सकती है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने सिर्फ दो ही खिलाड़ी रिटेन किये हैं। ऐसे में वो ऑक्शन में 110.5 करोड़ के मोटे पर्स के साथ आएंगे। PBKS को नए सिरे से टीम बनानी है और उन्हें एक काबिल कैप्टन की जरूरत है। ऐसे में वो श्रेयस अय्यर को टारगेट कर सकते हैं।

ये दाएं हाथ का भारतीय बल्लेबाज़ पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती दे सकता है, ऐसे में अगर पंजाब किंग्स श्रेयस के लिए मेगा ऑक्शन में अपना पर्स खाली करती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। वो भी मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए बिडिंग वॉर करते नज़र आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भी ऑक्शन से पहले अपने कैप्टन केएल राहुल को रिलीज कर दिया है।

LSG को केएल राहुल की रिप्लेसमेंट की तलाश है। वो श्रेयस अय्यर को उनकी जगह टीम में जगह दे सकते हैं। ऑक्शन टेबल पर लखनऊ के पास 69 करोड़ रुपये का मोटा पर्स होगा।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दिल्ली कैपिटल्स भी अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में जरूर खरीदना चाहेगी। आपको बता दें कि उन्होंने भी अपने पिछले सीजन के कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अब उनको भी एक नए कप्तान की तलाश है। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं और उनकी लीडरशिप में टीम ने टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला था। ऐसे में 73 करोड़ के पर्स के साथ डीसी श्रेयस के नाम पर जरूर दांव खेलना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें