Shamar Joseph को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
IPL 2024: 24 वर्षीय कैरेबियाई पेसर शमर जोसेफ (Shamar Joseph) चर्चाओं में हैं। जोसेफ ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को टूटे पैर के अंगूठे के साथ घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया था। इस घातक गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में पूरे 7 विकेट झटके, ऐसे में अब आईपीएल में भी उन्हें जल्द मौका मिल सकता है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ये 3 टीमें आईपीएल में जोसेफ को रिप्लसमेंट ऑप्शन के तौर पर खरीद सकती हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) : आरसीबी का पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा है। टीम में रीस टॉप्ली, टॉम करन, और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विदेशी तेज गेंदबाज़ हैं, लेकिन इंजरी के कारण वो बीते समय में प्रभावित रहे हैं। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो आरसीबी जरूर शमर जोसेफ को खरीद सकती है। ये कैरेबियाई पेसर अपनी रफ्तार से रॉयल्स के लिए योगदान कर सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल नहीं जीत सकी है। डीसी के पेस अटैक में भी रफ्तार की थोड़ी कमी दिख रही है। नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी और झाई रिचर्डसन जैसे पेसर टीम में जरूर शामिल हैं। लेकिन नॉर्खिया ने बीते समय में चोटिल होने के कारण बहुत क्रिकेट नहीं खेला है। वो एक्शन से दूर हैं। वहीं एनगिडी के पास पेस की कमी है। दूसरी तरफ झाई रिचर्डसन का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अगर कैपिटल्स को मौका मिलता है तो वो भी शमर जोसेफ जैसे युवा गन गेंदबाज़ को अपनी टीम में जरूर जोड़ना चाहेगी।
Also Read: Live Score
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) : इंडियन प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स भी हमारी लिस्ट में शामिल है। आरआर के पेस अटैक में अनुभव की कमी है। ट्रेंट बोल्ट टीम के पेस अटैक को लीड करते हैं, लेकिन उनके अलावा दूसरा कोई भी खिलाड़ी अनुभव और पेस नहीं रखता। ऐसे में आरआर शमर जोसेफ को अपनी टीम में जोड़कर इस घातक गेंदबाज़ को अपना बना सकती है।