3 आईपीएल के खिलाड़ी जिन्हें अगर टीम इंडिया में मौका मिले तो जिता सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप

Updated: Sat, Jun 05 2021 14:49 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के लिए आईपीएल काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग से टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिले हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 3 आईपीएल के खिलाड़ी जिन्हें अगर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह काफी लाभप्रद साबित हो सकते हैं।

नीतीश राणा: दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा आईपीएल में केकेआर की टीम से खेलते हैं। नीतीश राणा टॉप ऑर्डर के काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और वह लंबे समय से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 27 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 67 मैचों में 133.82 की स्ट्राइक रेट से 1638 रन बनाए हैं। 

शाहरुख खान: तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। शाहरुख खान लोवर ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। शाहरुख खान में लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है ऐसे में वह टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

आवेश खान: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अपनी धारधार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स ने उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के उपर तरजीह दी थी। आवेश खान 17 आईपीएल मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें