3393 रन और 400 से ज्यादा चौके छक्के, टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Aug 01 2025 11:33 IST
Image Source: AFP

Team India 5th Test Record vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (31 जुलाई) खास रिकॉर्ड बना दिए। पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। दिन के अंत पर करुण नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) नाबाद पवेलियन लौटे। 

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन 

भारतीय टीम ने पहले दिन के अंत तक मौजूदा सीरीज में 3393 रन बना लिए हैं। यह भारतीय टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 1978-79 के घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए 6 टेस्ट मैच की सीरीज में 3270 रन बनाए थे। \

बता दें कि भारत द्वारा अभी तक बनाए गए रन 1995 से किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। 

एक सीरीज में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर

भारतीय टीम द्वारा अभी तक इस सीरीज में 24 पचास प्लस स्कोर बने हैं, जो भारत द्वारा एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 24 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।

पहली बार हुआ ऐसा

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल के दौरान 400 बाउंड्रीज का आंकड़ा छू लिया। भारत के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट सीरीज में टीम द्वारा 400 या उससे ज्यादा बाउंड्रीज लगी हैं। इससे पहले साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 384 बाउंड्रीज लगी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें