3rd ODI: कुसल मेंडिस से गुस्से में भिड़े मोहम्मद सिराज, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, देखें Video

Updated: Wed, Aug 07 2024 18:48 IST
Image Source: Google

आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सिराज इस मैच में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जिस तरह की उनसे उम्मीद की गयी थी। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। 

मेंडिस और सिराज के बीच मुंहजुबानी लड़ाई 39वें ओवर में देखने को मिली। मोहम्मद सिराज ने ओवर की शुरुआत तीन गेंद डॉट डाली। ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज ने 135kph की रफ्तार से गेंद फेंकी और मेंडिस ने इसको डिफेंड कर लिया। इसके बाद टीम के दो खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। सिराज काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। वहीं मेंडिस भी उनको बराबर रिस्पांस दे रहे थे। सिराज ने इस मैच में 9 ओवर में 8.70 के इकॉनमी रेट से 78 रन खर्च करते हुए सदीरा समरविक्रमा (0) को आउट कर दिया। कुसल मेंडिस की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 82 गेंद का सामना करते हुए 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें