3rd T20I: भारत की जीत में चमके कप्तान गिल और सुंदर, ZIM को 23 रन से दी मात

Updated: Wed, Jul 10 2024 19:46 IST
Image Source: Google

भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 23 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। 

गिल और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 72 (44) रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 67(50) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पायी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन डायोन मायर्स ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है। क्लाइव मदांडे ने 26 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

मायर्स और मदांडे ने छठे विकेट के लिए 77(57) रन की साझेदारी की। वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाये। कप्तान रज़ा ने 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल किये। 2 विकेट आवेश खान ने अपने नाम किये। खलील अहमद एक विकेट लेने में सफल रहे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें