भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कुलदीप यादव के 5 विकेट की मदद से 106 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत सीरीज 1-1 से ड्रा करने में सफल रहा। न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Advertisement

भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सूर्यकुमार के बल्ले से निकले। उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 8 छक्कों की मदद से 100 रन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 गेंद में टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ दिया। 

Advertisement

सूर्या के अलावा यशस्वी ने 41 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जायसवाल और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए 112 (70) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिज़ाद विलियम्स और केशव महाराज लेने में सफल रहे। डेब्यूटेंट नंद्रे बर्गर और तबरेज़ शम्सी ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 13.5 ओवरों में 95 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने 14 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 25 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कुलदीप यादव को मिले। रवींद्र जड़ेजा ने 2 विकेट हासिल किये। मुकेश कुमार और अर्शदीप ने एक-एक विकेट चटकाया 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

Advertisement

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, नंद्रे बर्गर। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार