3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके हेड, साउथ अफ्रीका का 3-0 से किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ट्रैविस हेड (Travis Head) के तूफानी अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की कप्तानी में अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह मैच किंग्समीड, डरबन में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डोनावोन फरेरा ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में एक चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा रीज़ा हेंड्रिक्स ने 42(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने 41(23) रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट सीन एबॉट ने चटकाए। 2 विकेट मार्कस स्टोइनिस ने और एक विकेट तनवीर सांघा के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 17.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 191 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 8 चौको और 6 चौको की मदद से 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 22 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस 21 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने लिए। एक विकेट मार्कराम को मिला।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), डोनावोन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एश्टन टर्नर, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर सांघा।