WI vs ENG 3rd Test: : जोशुआ डा सिल्वा और काइल मेयर्स ने इंग्लैंड को किया पस्त, वेस्टइंडीज जीत की कगार पर

Updated: Sun, Mar 27 2022 12:28 IST
WI vs ENG 3rd Test: : जोशुआ डा सिल्वा और काइल मेयर्स ने इंग्लैंड को किया पस्त, वेस्टइंडीज जीत की कगा (Image Source: Twitter)

West Indies vs England 3rd Test: जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) के नाबाद शतक और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत की कगार पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास पारी में सिर्फ 10 रन की बढ़त है। पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस वोक्स (9) और जैक लीच (1) तीसरे दिन नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 8 विकेट पर 232 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 297 रन बनाए औऱ 93 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी में इंग्लैंड ने दस विकेट खोकर 204 रन बनाए थे।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज की टीम के गेंदबाजों ने खूब परेशान किया, जिसमें काइल मेयर्स ने 13 ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट झटके। मेयर्स ने एलेक्स लीज (31), जो रूट (5), डेनियल लॉरेंस (0), बेन स्टोक्स (4) और क्रेग ओवरटन (1) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 

संक्षिप्त स्कोर :

पहली पारी : इंग्लैंड : 204/10 (जैक लीच 41, साकिब महमूद 49, जायडेन सील्स 3/40)।

वेस्ट इंडीज : 297/10 (जोशुआ डा सिल्वा 100 (नाबाद), केमार रोच 25, क्रिस वोक्स 3/59, क्रेग ओवरटन 2/81)।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

दूसरी पारी : इंग्लैंड : 103/8 (एलेक्स लीस 31, जॉनी बेयरस्टो 22, काइल मेयर्स 5/9)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें