3rd Test: जड्डू ने शतक जड़ते हुए हासिल किया ये बड़ा मुकाम, कपिल देव और अश्विन की लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Thu, Feb 15 2024 18:22 IST
Image Source: Google

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव (Kapil Dev) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कर चुके हैं। वहीं जडेजा ये कारनामा हासिल करने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर है। 

टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले भारतीय खिलाड़ी

कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)

रविचंद्रन अश्विन (3271 रन, 499 विकेट)

रविंद्र जड़ेजा (3003 रन, 280 विकेट)

तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 196 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 131 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा जडेजा ने 212 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली। रोहित और जड्डू ने चौथे विकेट के लिए 204 (329) रन जोड़े। डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 66 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जड्डू और सरफराज ने 5वें विकेट के लिए 77 (110) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क वुड ने हासिल किये। एक विकेट टॉम हार्टले को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें