ICC प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 के लिए 4 खिलाड़ी हुए नामांकित,एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं 

Updated: Sat, Jan 01 2022 13:36 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2021' के लिए 'सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड' के लिए नामित किए गए हैं। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी अवार्ड की लिस्ट में शामिल हैं।

इंग्लैंड टीम का नेतृत्व कर रहे जो रूट ने भले ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैच हारे है, लेकिन उन्होंने 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 58.37 की औसत से 1855 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने इन पारियों में छह शतक भी लगाए है। कप्तान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' के लिए नामित किया गया है।

वहीं, पाकिस्तान टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 22.20 की औसत से 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 6/51 सर्वाधिक विकेट लिए हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार फार्म में थे, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 693 रन बनाए हैं। टीम ने आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की थी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,915 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 56 खिलाड़ियों को आउट भी किया था। 73.66 की औसत से उन्होंने 29 मैचों में 1,326 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें