4 खिलाड़ी जिन्हे सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कर सकती है रिटेन

Updated: Fri, May 31 2024 21:06 IST
4 खिलाड़ी जिन्हे सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कर सकती है रिटेन (Image Source: Google)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन किया था। वे क्रिकेट का एक ऐसा ब्रांड प्रदर्शित करने में सक्षम थे जिसने कई फैंस को आकर्षित किया। उन्होंने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद आईपीएल 2023 में 10वें पायदान पर थी और आईपीएल 2024 में दूसरे पायदान पर आ गयी। अगर आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होता है तो भी वे मजबूत स्थिति में नजर आते है। ऐसे में हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

पैट कमिंस

पैट कमिंस (Pat Cummins) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से अपनी योग्यता साबित की। उनकी गेंदबाजी और बल्ले से कैमियो से अधिक, उनकी आईपीएल 2024 में कप्तानी थी जिसने कई लोगों को प्रभावित किया। कमिंस को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था। कमिंस ने 16 मैच खेले और 9.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट अपनी झोली में डालें। वहीं 143.16 के स्ट्राइक रेट से 136 रन अपने नाम किये। 

ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड (Travis Head) सीज़न के प्लेऑफ के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। फिर भी, वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्होंने आईपीएल 2023 में अभिषेक शर्मा के साथ अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हेड एक उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हो सकते हैं। ये कारण उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए आसान विकल्प बना सकते हैं। ऐसे में इसके चांसेस ज्यादा है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। इस खब्बू बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में खेले 15 मैच में 191.55 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 567 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। 

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकता है। एक अनकैप्ड खिलाड़ी होने के नाते, अब तक, अभिषेक SRH के लिए एक ऑटोमेटिक रिटेंशन होंगे। वास्तव में, उन्हें फ्रेंचाइजी के भावी कप्तान के रूप में भी तैयार किया जा सकता है। वह गेंदबाजी से भी अपना दम दिखा सकते है। आईपीएल 2024 में खेले 16 मैच में अभिषेक ने 204.22 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। 

हेनरिक क्लासेन

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) आईपीएल 2023 में हैदराबाद की टीम में शामिल हुए थे और तबसे फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर क्लासेन को SRH के लिए पहले रिटेंशन के रूप में बरकरार रखा जाए। वह बल्ले से टॉप फॉर्म में हैं और स्टंप के पीछे वो बहुत शानदार हैं। स्पिनरों के खिलाफ इस समय उनसे बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं है। इसलिए उनका टीम में बरकरार रहना तय माना जा रहा है। क्लासेन ने आईपीएल 2024 में खेले 16 मैच में 171.07 के स्ट्राइक रेट की मदद से 479 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें