रिटायरमेंट के बाद छलका पाकिस्तानी बॉलर का दर्द, 41 साल के रहमान ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल

Updated: Sat, May 22 2021 22:36 IST
Image Source: Google

हर नए दिन के साथ कोई ना कोई क्रिकेटर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है। अब बाएं हाथ के पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो अलग-अलग खेमों में बंटी हुई है और वो खेमे कोच और कप्तान चला रहे हैं।

अब्दुर रहमान ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया और कहा, "कप्तान की हां में हां मिलाने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। जब आप कप्तान के साथ अच्छे रहते हैं तो कोच नाराज हो जाता है। इसमें शामिल लोगों की पसंद या नापसंद पर बहुत कुछ निर्भर करता है। अगर कोच आपको पसंद करता है तो कप्तान नाराज हो जाता है और फिर किसी खिलाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश करता है।"

आगे बोलते हुए रहमान ने कहा, "वो खिलाड़ी से नफरत करने लगते हैं। वो यह नहीं देखते हैं कि एक खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए कितना महत्वपूर्ण है। वो प्रदर्शन या कुछ और नहीं देखते हैं। उनके पिछले सभी प्रदर्शन या उनके करियर को भुला दिया जाता है और खिलाड़ी को बाहर करने के प्रयास किए जाते हैं। यह पाकिस्तान या खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं है। यह पाकिस्तान की टीम है न कि कोच या कप्तान की।“

आपको बता दें कि रहमान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 विकेट लेते हुए पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 31 एकदिवसीय और 8 टी20 मैच खेले हैं। रहमान के अलावा मोहम्मद आमिर समेत कई क्रिकेटर्स पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की पोल खोल चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें