किसी एक टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से पहली बार किया ऐसा गजब का कारनामा
3 जनवरी। साल 2019 में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमा दिया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3 शतक जमाकर कमाल कर दिया है। स्कोरकार्ड
चेतेश्वर पुजारा ने 199 गेंद पर शतक जमाकर भारत के स्कोर को 300 के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पुजारा ने अबतक 441 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं।
यह पुजारा के द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में बनाया गया सर्वाधिक रन है। इससे पहले साल 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 438 रन बनाए थे।
चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी इस सीरीज में शानदार रही है। यही कारण है कि इस समय तक भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे है।