T20 WC में कौन करेगा इंडियन टीम के लिए ओपनिंग? एक नहीं ये 5 हैं दावेदार
साल 2024 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 Cricket World Cup 2024) खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें और बीसीसीआई भी इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ओपनिंग स्लॉट के लिए इंडियन टीम में फिलहाल एक नहीं बल्कि पांच बड़े दावेदार हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वह एक ओपनर बैटर हैं, ऐसे में अगर वो ये टूर्नामेंट खेलते हैं तो इसमें कोई शक नहीं की है वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। हिटमैन 148 टी20 इंटरनेशऩल में 4 शतक और 29 अर्धशतक ठोककर 3853 रन बना चुके हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
24 वर्षीय शुभमन गिल सितारों से सजी इंडियन टीम में अपनी अलग जगह बना चुके हैं। आईपीएल 2023 में गिल ने सबसे ज्यादा 890 रन ठोके थे। हाल ही में वो ओडीआई वर्ल्ड कप में भी रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आए थे, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी गिल रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार बनने के लिए बड़े दावेदार हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं और ओपनिंग स्लॉट पर कब्जा करने के बडे़ दावेदार हैं। यशस्वी ने भी काफी कम उम्र में अपने टैलेंट के दम पर दुनिया को दीवाना बनाया है। ये युवा बाएं हाथ का बल्लेबाज़ उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में इंडियन टीम के लिए सेंचुरी ठोकी है। जायसवाल एक एग्रेसिव बल्लेबाज़ हैं ऐसे में उऩ्हें भी टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की पॉजिशन मिल सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले टैलेंटिड बैटर ऋतुराज गायकवाड़ की काफी कम बातचीत होती है, लेकिन ये एक ऐसा सलामी बल्लेबाज़ है जो विपक्षी टीम को घुटने पर लाने का दम रखता है। गायकवाड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में धमाकेदार शतक भी जड़ा है। इतना ही नहीं, वो एशियन गेम्स में इंडिया को गोल्ड जितवाने वाली टीम के कैप्टन थे। ऐसे में वो भी टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग बैटिंग के एक बड़े दावेदार हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
Also Read: Live Score
इंडियन विकेटकीपर बैटर ईशान किशन भी इस रेस में शामिल हैं। आपको बता दें कि ये युवा बल्लेबाज़ इंडियन टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुका है। ईशान, रोहित के साथ मिलकर इंडियन टीम को राइट और लेफ्ट हेंड कॉम्बिनेशनल देते हैं, वहीं वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ईशान नंबर 3 या मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने के काबिल हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए ओपनिंग करने की रेस में काफी तेज दौड़ रहे हैं।