5 भारतीय जिन्होंने 2020 के बाद 1 वनडे खेला और फिर उन्हें टीम से कर दिया गया बाहर

Updated: Sun, Aug 11 2024 16:51 IST
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत केवल 6 वनडे मैच खेलने है जिसमें से 3 वनडे हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे। आजकल खेले जाने वाले वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है। आमतौर पर किसी खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में लंबी पारी मिलने की उम्मीद होती है। हालाँकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ियों को केवल 1 गेम ही अपने नाम करना पड़ा। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 भारतीयों खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2020 के बाद 1 वनडे खेला और फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

1. नितीश राणा

नितीश राणा (Nitish Rana) उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने 2020 के बाद 1 वनडे खेला और फिर टीम से बाहर कर दिए गए। इस समय गौतम गंभीर हेड कोच है और ऐसे में राणा की वापसी टीम में होते हुए दिखाई दे सकती हैं। राणा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और गंभीर की मेंटरशिप में टीम ने खिताब जीता था। राणा जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस दौरे पर खेले एक वनडे मैच में 7 रन बनाये। 

2. रवि बिश्नोई

इस लिस्ट में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि रवि टी20 फॉर्मेट तक ही सीमित हैं। 50 ओवर के प्रारूप के लिए कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को ज्यादा तरजीह दी जा रही है। हालांकि वो इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते है। बिश्नोई ने 6 जुलाई 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इस मैच में रवि ने 8 ओवर में 69 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। 

3. राहुल चाहर

राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने भारतीय टीम के लिए काफी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालाँकि, युजवेंद्र चहल के वनडे में जगह बनाए रखने के कारण, राहुल सिर्फ एक वनडे खेल सके। उसके बाद उन्हें कभी भी 50 ओवर के प्रारूप में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। राहुल ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 10 ओवर में 54 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये। 

4. कृष्णप्पा गौतम 

कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने 2020 के बाद 1 वनडे खेला और फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। जब भारत ने श्रीलंका का दौरा किया तो वह आश्चर्यजनक चयनों में से एक थे। कर्नाटक के ऑलराउंडर ने एक गेम खेला और उसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। उस मैच में उन्होंने बल्ले से 2 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। 

5. चेतन सकारिया

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

2021 यूएई में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने दमदार प्रदर्शन के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने भारतीय टीम में जगह बनाने में सफलता पायी। हालांकि इस सीरीज को छोड़कर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। आईपीएल में भी वह अब मैचों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चेतन ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले डेब्यू वनडे मैच में 2 विकेट हासिल किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें