IPL 2023 में चमके वो 5 गेंदबाज, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं

Updated: Sun, Jun 04 2023 09:46 IST
Image Source: Google

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 16वां सीजन खत्म हो चुका हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन ने भी क्रिकेट फैंस का मनोरंजन किया। आईपीएल 2023 में तीन सीजन के बाद मैच होम ग्राउंड और दूसरे ग्राउंड में खेले गए। आईपीएल 2023 में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं कई युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 नए तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2023 ने भारतीय टीम को दिए। 

1. विजयकुमार वैशाख 

दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2023 में खेले 7 मैचों में उन्होंने 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हालांकि इस दौरान वो महंगे साबित हुए। उन्होंने 10.54 के इकॉनमी रेट की मदद से रन खर्च किये। 


2. आकाश सिंह

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह अपनी जगह बनाने में सफल हुए है। जब टीम के पास अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी थी, तो एमएस धोनी ने उनका इस्तेमाल कुछ मैचों में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में किया। आकाश सिंह ने आईपीएल 2023 में कुल 6 मैच खेले और 9.89 की इकॉनमी रेट से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली को सस्ते में आउट भी किया, जिसके लिए इस तेज गेंदबाज की काफी तारीफ की गयी। 


3. यश ठाकुर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के सदस्य थे। किया था। उन्होंने अपना डेब्यू आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया था। इस सीजन में उन्होंने कुल 9 मैच खेले और 9.07 की इकोनॉमी से 13 विकेट अपनी झोली में डाले। ठाकुर टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज भी थे और रवि बिश्नोई के बाद टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। बिश्नोई ने 16 विकेट लिए थे। 


4. आकाश मधवाल

मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में अपनी चाप छोड़ने में सफलता हासिल की। मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके। ये प्लेऑफ में किसी भी गेंदबाज द्वारा की गयी बेस्ट गेंदबाजी थी। उनके इस शानदार स्पेल ने टीम को मैच जीतने और क्वालीफायर 2 तक पहुंचने में मदद की, जहां वे बाद में गुजरात टाइटन्स से हार गए। उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले और 8.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट हासिल किये। 


. तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई। तुषार आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में छठे स्थान पर काबिज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16 मैच में 9.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 विकेट अपने नाम किये थे। वह महंगे जरूर थे लेकिन टीम के लिए विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें