रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का कमाल, अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई की पारी को संभाली
4 फरवरी। सरफराज खान ने एक बार फिर अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेल यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन मंगलवार को मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ जल्दी ढेर होने से बचा लिया। सरफराज को दूसरे छोर से शम्स मुलानी का भी साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। सरफराज हालांकि 78 के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन मुलानी 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन्हीं दोनों के दम पर मुंबई पहले दिन के खेल का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 249 के साथ करने में सफल रही।
मुंबई को हालांकि जय बिष्ट (43) और भूपेन लालवानी (25) ने अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन मध्य के ओवरों में टीम ने विकेट खो दिए। मुंबई का पहला विकेट जय के रूप में 62 के कुल स्कोर पर गिरा और 88 रनों तक टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए।
यहां से सरफराज और मुलानी ने टीम को संभाला। सरफराज के आउट होने के बाद एक फिर टीम ने कुछ विकेट जल्दी खो दिए। कप्तान आदित्य तारे (10), विनायक भोइर (21) और शशांक अर्थाडे (0) जल्दी पवेलियन लौट लिए। सरफराज ने 126 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के मारे।
मुलानी हालांकि डटे हुए हैं। उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा दो छक्के मारे। सौराष्ट्र के लिए धमेंद्रसिंह जडेजा ने पांच और प्रेरक मांकड़ ने दो विकेट लिए।