IPL 2019: डेविड वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 3 विकेट पर 181 .बना ये रिकॉर्ड

Updated: Sun, Mar 24 2019 18:30 IST
© IANS

कोलकाता, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर (85) और जॉनी बेयरस्टो (39) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 118 रन की शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के दूसरे मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन वॉर्नर और बेयरस्टो ने कोलकाता के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। 

बेयरस्टो टीम के 118 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 35 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद का दूसरा विकेट टीम के 144 के स्कोर पर वॉर्नर के रूप में गिरा। वॉर्नर ने 53 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाए। 

यह 40वीं बार है जब वॉर्नर ने आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

यूसुफ पठान एक रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 और मनीष पांडे ने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद आठ रन का योगदान दिया। 

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 29 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को 181 तक पहुंचाया। हैदराबाद ने अंतिम चार ओवरों में 37 रन जोड़े और एक विकेट भी गवांया। 
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने दो और पीयूष चावला ने एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें