VIDEO: जैसे पहला विकेट, वैसै ही 100वां; एबी डी विलियर्स और ओली पोप को एक अंदाज में किया बोल्ड

Updated: Tue, Sep 07 2021 09:21 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को 157 रनों से मात दी। यह मैच जसप्रीत बुमराह के लिए भी खास रहा और उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे किया। वो मैचों के आधार पर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले सबसे तेज गेंदबाज है।

बुमराह ने जैसे ही इंग्लैंड के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप को क्लीन बोल्ड करके 100वां विकेट अपने नाम किया वैसे ही इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें यह दिखाया गया है कि बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला और 100वां विकेट एक ही अंदाज में लिया।

बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब उन्होंने अपने पहले विकेट के रूप में अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को क्लीन बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बुमराह ने कल 24 टेस्ट मैच में ही 100 विकेट के आंकड़े को छूकर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व शानदार ऑलराउंडर कपिल देव के नाम था। उन्होंने यह कारनामा 25 मैचों में किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें