फैन ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए मांगे 300 रु, अमित मिश्रा ने गूगल पे कर दिए 500 रु

Updated: Thu, Sep 29 2022 17:59 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा बेशक रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग की ही तरह मिश्रा भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। इस दौरान कई बार फैंस भी अलग-अलग ट्वीट करके उनसे सवाल करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक फैन ने मिश्रा से एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए।

दरअसल, हुआ ये कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना ने एक शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर फैंस को रैना के पुराने दिनों की याद आ गई। रैना का ये कैच देखकर मिश्रा भी हैरान थे और उन्होंने रैना के कैच का वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ में एक ट्वीट कर दिया। इसके बाद मिश्रा के इसी ट्वीट पर एक फैन ने उनसे सरेआम 300 रु गूगल पे करने के लिए कह दिया। इस फैन ने लिखा, 'सर 300 रु गूगल पे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेकर जाना है।'

किसी ने भी नहीं सोचा था कि मिश्रा इस फैन के इस ट्वीट पर जवाब भी देंगे लेकिन मिश्रा ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस फैन की गुजारिश को पूरा कर दिया। अमित मिश्रा ने इस फैन को 500 रुपये गूगल पे किए और इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया। उनके इस स्क्रीनशॉट के वायरल होते ही मिश्रा सोशल मीडिया पर छा गए और हर कोई उनकी दरियादिली की तारीफ करने लगा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की बात करें तो इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लेजेंड्स के सुरेश रैना ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन का शानदार कैच लपका। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें