पार्थिव पटेल को एक्सपर्ट बनना पड़ा भारी, फैन ने स्क्रीनशॉट शेयर करके किया जबरदस्त ट्रोल

Updated: Tue, Dec 26 2023 11:40 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। दो मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानि 26 दिसंबर के दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जिसका मतलब ये है कि केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा लेकिन पार्थिव पटेल का मानना है कि एक एक्सपर्ट विकेटकीपर को ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करनी चाहिए।

पार्थिव ने केएल राहुल को विकेटकीपर की भूमिका दिए जाने के बाद एक ट्वीट करके ये बात कही लेकिन उन्हें अपनी राय देना भारी पड़ गया क्योंकि एक फैन ने उन्हें ट्रोल करने के लिए उनके पुराने ड्रॉप कैच के स्क्रीनशॉट शेयर कर डाले जिसके बाद पार्थिव ने भी इस यूजर के सवाल का मज़ेदा जवाब देते हुए खुद को ही ट्रोल कर दिया।

 

पहले पार्थिव पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत का टेस्ट मैच विकेटकीपर ऐसा होना चाहिए जिसने रणजी ट्रॉफी या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार विकेटकीपिंग की हो।'

इसके बाद एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें 2018 का साउथ अफ्रीका दौरा याद दिला दिया। इस दौरे पर पार्थिव ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी और विकेटकीपिंग के दौरान कई कैच भी छोड़े थे। इस यूजर ने पटेल की पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। यूजर ने पार्थिव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'अच्छा लेकिन रेगुलर कीपर आपके जैसे हो तो?'

इसके जवाब में पार्थिव ने लिखा, 'तो वो ड्रॉप हो जाता है।'

Also Read: Live Score

पार्थिव पटेल इस समय एक क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं और फैंस उन्हें इस नई भूमिका में पसंद भी कर रहे हैं लेकिन कई बार कुछ यूजर्स एक्सपर्ट्स पर भारी पड़ जाते हैं और इस बार पार्थिव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें