ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आया एक अच्छा संकेत, वार्नर तीसरे टेस्ट से कर सकते है टीम में वापसी

Updated: Tue, Dec 29 2020 19:59 IST
Image of Cricketer David Warner (David Warner (Image Source: Google))

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सात जनवरी से सिडनी में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अच्छे दिख रहे हैं। पेन ने मंगलवार को मीडिया से कहा, " डेविड काफी अच्छा लग रहा है। उसने विकेटों के बीच दौड़ शुरू कर दी है, इसलिए तीसरे टेस्ट को लेकर शुरूआती संकेत अच्छे हैं जो हमारे लिए शानदार हैं।"

वार्नर भारत के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच तक फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने दूसरे टेस्ट की शुरूआत से पहले कहा था कि वार्नर दौड़ने में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि लैंगर ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वार्नर तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।

वार्नर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी। वह अभी भी अपनी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं।

पेन ने कहा, "पुकोवस्की भी खेल में वापसी करने से अधिक दूर नहीं हैं। वह वापसी के काफी करीब है। मेरी उनसे बात हुई है और वह ठीक दिख रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें