SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक साथ 4 बदलाव, देखिए दोनों टीमों के प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

Updated: Sun, Apr 14 2019 19:55 IST
Twitter

14 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करणके मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। दोनों टीमें जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट से शिकस्त दी थी। 

पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। और टीम चाहेगी कि अब वह जीत की पटरी पर लौटे। 

टीमें : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल।

हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें