WATCH कोहली ने लपका स्लिप में सुपरमैन वाला कैच, देखकर पूरा स्टेडियम तालियों की आवाज से गूंज उठा

Updated: Fri, Dec 14 2018 13:30 IST
Twitter

14 दिसंबर। एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) की शतकीय साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में अबतक 4 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड 

आपको बता दें कि लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हउए 3 विकेट निकाले तो वहीं चायकाल के बाद एक विकेट और लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में लाने में भारतीय गेंदबाज सफल रहे।

चायकाल के तुरंत बाद इशांत शर्मा ने पीटर हैंडस्कोम्ब को अपनी तेजी से बाउंस वाली गेंद पर विराट कोहली के द्वारा स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

विराट कोहली ने पीटर हैंडस्कोम्ब का कैच एक हाथ से हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर पकड़ा। कोहली के द्वारा पीटर हैंडस्कोम्ब के इस कैच को देखकर हर कोई मैदान पर ताली बजाए बिना नहीं रह सका। देखें पूरा स्कोरकार्ड 

देखिए विराट कोहली का सुपरमैन वाला कैच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें