आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 के लिए चुनी KKR की इलेवन, ओपनिंग के रखे 2 विकल्प

Updated: Wed, Mar 12 2025 13:47 IST
आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 के लिए चुनी KKR की इलेवन, ओपनिंग के रखे 2 विकल्प
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chpora) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने दो विकल्प रखे हैं, एक में सुनील नारायण ओपनर के तौर पर और एक में नहीं। 

केकेआर मौजूदा चैंपियन है और नारायण ने पिछले सीजन में टीम की कामयाबी में बल्ले से अहम रोल निभाया था। नारायण ने 14 पारियों में 180.74 की स्ट्राईक रेट से 488 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। 

आकाश  चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में चुनी टीम में  पहले विकल्प में ओपनर के तौर पर कप्तान अंजिक्य  रहाणे और क्विंटन डी कॉक को चुना है। 

वहीं यह मानते हुए कि अगर वैभव अरोड़ा या अनूकुल रॉय को इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर चुना जाता है तो  नारायण को ओपनर के तौर पर रखा है। 

अपनी इस टीम में उन्होंने स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन को रखा है। स्पिन गेंदबाजी में सुनील नारायण की जगह वरुण चक्रवर्ती है। 

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई केकेआर की पहली संभावित प्लेइंग इलेवन

अंजिक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक, अंगक्रिश रघुवंशी/ मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह,  आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती औऱ स्पेंसर जॉनसन।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई केकेआर की दूसरी संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक, अंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, अनूकुल रॉय या फिर कोई और।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें