'अगर इंडिया ने WTC Final के लिए क्वालिफाई कर लिया, तो ये चमत्कार होगा'

Updated: Thu, Nov 27 2025 12:31 IST
Image Source: Google

पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर साउथ अफ्रीका से 0-2 से सीरीज़ हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो ये एक चमत्कार होगा। प्रोटियाज ने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ 408 रन की जीत के साथ ना सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली, जिससे भारतीय धरती पर सीरीज़ जीतने का उनका 25 साल का इंतज़ार खत्म हो गया।

ये मौजूदा WTC 2025-27 साइकिल में भारत की चौथी हार थी, जिसका मतलब है कि वो अभी 48.15 परसेंटेज के साथ स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर हैं। भारत के पास मौजूदा साइकिल में सिर्फ नौ टेस्ट बाकी हैं, लेकिन वो अगस्त 2026 तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले हैं और अब इस सीरीज के बाद वो श्रीलंका का दौरा करेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और विदेशी सीरीज़ होगी और फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच टेस्ट होंगे।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, चोपड़ा ने कहा, "हम WTC टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। मुझे नहीं लगता कि हम क्वालीफाई कर पाएंगे। अगर हम क्वालीफाई कर गए, तो ये एक चमत्कार होगा। हम श्रीलंका का सामना श्रीलंका में और न्यूज़ीलैंड का सामना न्यूज़ीलैंड में करेंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 परसेंट पॉइंट हासिल करना लगभग नामुमकिन है। हमारे पास 50 परसेंट से भी कम पॉइंट हैं, जो अच्छी बात नहीं है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की सीरीज़ जीत के बाद, डिफेंडिंग WTC चैंपियन 75 परसेंट पॉइंट के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत की लय की वजह से टॉप पर है, क्योंकि उन्होंने इतने ही मैचों में चार जीत हासिल की हैं और उनके 100 परसेंट पॉइंट हैं। श्रीलंका 66.67 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 50 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। अगर भारत को 2027 में WTC फाइनल में जगह बनाने का मौका बनाए रखना है, तो वो साइकिल में अपने बाकी नौ टेस्ट में से कोई भी हारने का रिस्क नहीं उठा सकता। अगर भारत फाइनल में जगह बनाने में फेल हो जाता है, तो ये दूसरी बार होगा जब वो WTC साइकिल में बाहर हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें