RECORD: एबी डी विलियर्स ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

Updated: Tue, Apr 16 2019 11:10 IST
© BCCI

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने सोमवार को आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी के सहारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।

बैंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए इस मैच में एबी डी विलियर्स (75) और मोइन अली (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को मुंबई ने 19 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में भले ही आरसीबी हार गई हो लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाड एबी डी विलियर्स ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स ने 51 गेंदों में 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए।

डी विलियर्स आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। गेल अब तक आईपीएल में 315 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम अब 203 छक्के दर्ज हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें