एबी डी विलियर्स बिग बैश लीग के 10वें सीजन में नहीं खेलेंगे,वजह है खुशी देने वाली

Updated: Tue, Oct 27 2020 18:23 IST
AB de Villiers BBL 2020-21 (Image Credit: Google)

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है। डी विलियर्स ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए लीग से नाम वापस लिया है।

डी विलियर्स ने एक बयान में कहा, " हमारे तीसरे बच्चे के आने की खबर से मैं खुश हैं। इसलिए हमारे बढ़ते परिवार, यात्रा से जुड़ी अनिश्चितता और कोविड-19 के हालातों को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं इस सीजन नहीं खेलूंगा।"

उन्होंने कहा, " हीट के साथ मेरा पिछला सीजन शानदार था और मैं भविष्य में क्लब में लौटने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पिछले सीजन टीम को वो परिणाम हासिल नहीं हुए, जिसकी हमें उम्मीद थी और मेरा मानना है कि कुछ काम अभी बाकी है।"

36 वर्षीय डी विलियर्स पिछले साल ब्रिस्बेन हीट से जुड़े थे और उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए थे।

इस बीच, ब्रिस्बेन हीट ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ दोबारा करार किया है। हीट के लिए उनका यह तीसरा सीजन होगा। पिछले सीजन में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें