IPL 2020: विराट कोहली आरसीबी की शानदार जीत के बाद कहा, यह सिर्फ एबी डी विलियर्स कर सकते हैं

Updated: Tue, Oct 13 2020 08:55 IST
Image Credit: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी एबी डी विलियर्स की जमकर तारीफ की है और इसकी वजह है साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सोमवार को खेली गई नाबाद 73 रनों की पारी जिसके दम पर बैंगलोर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 194 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कोहली ने मैच के बाद कहा कि टीम 160-165 रनों के स्कोर की तरफ देख रही थी लेकिन डी विलियर्स की पारी ने उन्हें और मजबूत स्कोर दिया।

कोहली इस मैच में संघर्ष कर रहे थे लेकिन डी विलियर्स ने लगातार तेजी से रन बनाए। दोनों ने 100 रनों की साझेदारी की।

मैच के बाद कोहली ने कहा, "चर्चा 165 रनों के आसपास पहुंचने की थी, लेकिन हम 195 तक पहुंचे, आप जानते हैं किस वजह से। वह शानदार पारी थी। मैंने सोचा था कि मैं कुछ गेंद खेल कर मारना शुरू करूंगा लेकिन वो आए और तीसरी गेंद से ही मारने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह सिर्फ डी विलियर्स कर सकते हैं। उन्हीं का पारी के दम पर हम 195 का लक्ष्य रख सके। मैं खुश हूं कि हम साझेदारी कर सके और मेरी जगह उन्हें खेलता देखने की सबसे अच्छी जगह थी।"

टीम की जीत को लेकर कोहली ने कहा, "एक मजबूत टीम के सामने यह शानदार जीत है। एक व्यस्त सप्ताह में जाने से पहले यह काफी अहम थी। क्रिस मौरिस के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो गई है। हम टोटल से बेहद खुश थे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें