साउथ अफ्रीका का सबसे सफल गेंदबाज बनने पर डेल स्टेन को डीविलियर्स ने इमोशनल मैसेज कर दी बधाई

Updated: Wed, Dec 26 2018 15:51 IST
Twitter

26 दिसंबर। डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। स्टेन ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ यहां जारी टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की। स्टेन को अपने ही देश के शॉन पोलाक के 421 विकेटों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी। स्टेन ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फखर जमान का विकेट लेते हुए यह रिकार्ड हासिल कर लिया।  स्कोरकार्ड

स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं। स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। पोलाक 16 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं तथा एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।

इस तरह स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट गेंदबाज बनने के अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टले वॉल्श (519), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुम्बले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं।

स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें