BCCI भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीग में क्यों नहीं खेलने देता? AB de Villiers ने दिया जवाब

Updated: Fri, Jan 27 2023 18:58 IST
AB de Villiers

AB de Villiers: बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों (भारतीय क्रिकेट में सक्रिय) को आईपीएल छोड़कर दुनिया भर की किसी भी टी20 लीग में शामिल होने की इज़ाजत नहीं देता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले से कोई अनजान नहीं है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इसी बात को लेकर रिएक्शन दिया है। डिविलियर्स भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में शामिल नहीं होने देने के बीसीसीआई के फैसले में बदलाव होने की उम्मीद कम रखते हैं।

मिस्टर 360 डिग्री ने दिया स्पष्ट जवाब: एबी डिविलियर्स को लगता है कि यह निकट भविष्य में बदलने वाला नहीं है।  द हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार एबी डिविलियर्स ने कहा, 'मैं इसे बहुत जल्द होते हुए देखना पसंद करूंगा लेकिन, आप भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया भर की लीगों के लिए रिलीज़ होते हुए नहीं देखेंगे। इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या यह कभी होगा या नहीं।'

बीसीसीआई की है स्पष्ट योजना: एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, 'और यह ठीक भी तो है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई की खिलाड़ियों के साथ बहुत स्पष्ट योजना है, वे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ियों के पास वह एक्सपोजर हो जिसकी उन्हें जरूरत है और जाहिर है कि आईपीएल से बेहतर कोई लीग नहीं है। हालांकि, एक बार जब कुछ लीग उनके दरवाजे पर दस्तक देंगी तो आप कुछ भी नहीं कह सकते कि क्या होगा।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आरसीबी के लिए खेलते थे आईपीएल: बता दें कि एबी डिविलियर्स आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा थे। आरसीबी के लिए खेलेत हुए एबी डिविलियर्स को भारतीय फैंस ने काफी ज्यादा प्रेम किया। हालांकि, एबी डिविलियर्स अपने क्रिकेटिंग करियर में ना तो वर्ल्ड कप और ना ही आईपीएल की ट्रॉफी जीत सके। आईपीएल 2023 में एकबार फिर उन्हें आरसीबी टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली ने भी आरसीबी में एबी डिविलियर्स के भविष्य को लेकर इशारा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें