VIDEO : एबी डी विलियर्स ने खेला मुंबई में गली क्रिकेट, वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Tue, Nov 08 2022 18:19 IST
Image Source: Google

एबी डी विलियर्स एक ऐसा नाम जिसे दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है और जब बात भारत की आती है तो उनका भारत के लिए और भारत का उनके लिए प्यार किसी से भी छिपा नहीं है। एबी डी विलियर्स को भारत में हद से ज्यादा प्यार मिलता है और यही कारण है कि डी विलियर्स भी भारतीय फैंस से दिल खोलकर मिलते हैं। हालही में डी विलियर्स 3 नवंबर को बैंगलोर में आरसीबी प्रबंधन से मिलने और आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपने भविष्य पर चर्चा करने के लिए भारत पहुंचे।

उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से उनका इंटरव्यू करने के लिए मुंबई में भी मुलाकात की लेकिन इस दौरान डी विलियर्स ने कुछ ऐसा किया जो बहुत कम विदेशी खिलाड़ी करते हैं। इस। समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि डी विलियर्स मुंबई में अपने फैंस के साथ गली क्रिकेट खेल रहे हैं।

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। 15 सेकेंड के इस क्लिप में डी विलियर्स टी-शर्ट, शॉर्ट्स और स्नीकर्स पहने बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इस दौरान वो फैंस से घिरे हुए भी देखे जा सकते हैं। फिलहाल डी विलियर्स ने सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वो आरसीबी के साथ किसी और रोल में जुड़ सकते हैं।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि आगामी आईपीएल में डी विलियर्स का आरसीबी में क्या रोल होगा लेकिन इतना तय है कि वो एक मेंटोर की भूमिका जरूर निभाते दिखेंगे। ऐसे में फैंस को एक ही ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को देखने का मौका भी मिल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें