कौन जीतेगा T20 वर्ल्ड कप 2024? एबी डी विलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Sat, Feb 10 2024 12:01 IST
AB De Villiers

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इस महान बल्लेबाज ने 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने का बड़ा दावेदार कहा है।

एबी डी विलियर्स क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी वो इस खेल से काफी करीब से जुड़े हुए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वो अक्सर दुनिया में हो रहे क्रिकेट पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी कर डाली।

वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फेवरेट्स टीम्स का नाम लेते हुए बोले, 'मेरे लिए यह कहना मुश्किल है। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमें अच्छी हैं। जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अच्छा प्रदर्शन करेगा और आगे तक जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दौर से ही काफी कॉन्फिडेंट दिखेगा।'

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैसी होगी इंडियन टीम! ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं फाइनल

इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए फेवरेट कहा। वो आगे बोले, 'दूसरी ओर, भारत हमेशा फेवरेट्स में से एक रहता है। मुझे लगता है कि भारत के पास कप जीतने का एक बड़ा मौका है। उनके अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हैं, तो जीत का चांस और बढ़ जाएगा।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में बहुत अधिक समय नहीं रह गया है जिस वजह से सभी देशों ने ये खिताब जीतने के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। भारत में टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल का आयोजन होगा जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी मजबूत प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मेगा इवेंट के लिए किस-किस खिलाड़ी का सेलेक्शन हो पाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें