टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में डिविलियर्स शीर्ष पर कायम, स्मिथ को दो पायदान का फायदा

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:38 IST

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (CRICKETNMORE)  । आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं । डिविलियर्स के 893 अंक हैं । वहीं भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को दो पायदानों का फायदा हुआ है । स्मिथ 853 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं । श्रीलंका के कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगाकारा 891 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं । तीसरे स्थान पर हासिम अमला (887), चौथे पर एंजेलो मैथ्यूज (877) हैं ।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को चार स्थानों का फायदा हुआ है और वह 737 अंकों के साथ 15 वें स्थान पर हैं । चेतेश्वर पुजारा (654) 19वें व मुरली विजय (653) 20 वें स्थान पर हैं ।

भारत के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह 851 अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं । वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन 906 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं ।

आईसीसी टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की शीर्ष पांच की सूची में बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (398) अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के वार्नेन फिलेंडर (372) दूसरे, भारतीय खिलाड़ी आर.अश्विन (325) तीसरे, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल जानसन (297) चौथे व इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्राड (296) पांचवे स्थान पर काबिज हैं ।

वहीं इस साल टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका को पांच लाख डॉलर, लगभग तीन करोड़ भारतीय रूपया तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन लाख नब्बे हजार डॉलर मिलेंगे लगभग दो करोड़ चालीस लाख भारतीय रूपया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें