वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापस आना चाहते थे एबी डीविलियर्स लेकिन टीम मैनेजमेंट ने लिया ऐसा फैसला

Updated: Thu, Jun 06 2019 13:31 IST
वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापस आना चाहते थे एबी डीविलियर्स लेकिन टीम मैनेजमेंट ने लिया ऐसा फैसला Imag (Twitter)

6 जून। वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीकी टीम की हालत बेहद ही खराब हो गई है। लगातार 3 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यानि अब वर्ल्ड कप में बचे अपने सभी मैच में अफ्रीकी टीम को जीत जरूरी होगी।

आपको बात दें कि एक तरफ जहां वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं एक ऐसी खबर सामने आई है जो हर किसी के लिए निराश करने वालाा है।

खबरों की माने तो जब वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का सिलेक्शन होने को था तो 24 घंटे पहले उन्होंने टीम मैनेजमेंट के सामने वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी। 

आगे जानिए क्या कारण रहा कि एबी को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया►

 

लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने एबी डीविलियर्स के द्वारा दिए गए ऑफऱ के बारे में कोई फैसला नहीं लिया और ना ही एबी डीविलियर्स की वापसी को लेकर कोई चर्चा की।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट से इसके पीछे ये तर्ज दिया कि एबी ने 1 साल पहले संन्यास लिया और इस दौरान उन्होंने कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।

इसके साथ - साथ टीम मैनेजमेंट का मानना था कि एबी डीविलियर्स के टीम में नहीं होने से दूसरे खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में बनानें के लिए कड़ी मेहनत की और उन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट धोखा नहीं दे सकती है।

एबी को यदि टीम में शामिल किया जाता तो एडन मार्कराम और रस्सी वैन डेर डूसन में से किसी एक को बाहर का रास्ता देखना होता। इसलिए एबी डीविलियर्स के वापस टीम में आने वाले ऑफऱ को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई।

लेकिन इस समय जिस तरह से साउथ अफ्रीकी टीम की हालत वर्ल्ड कप में हो गई है उससे अफ्रीकी फैन्स काफी खफा हो गए हैं और साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट को एबी के ऑफऱ को ठुकराए जाने की आलोचना कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें