Top-5 बल्लेबाज़ जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में बनाए सर्वाधिक रन, नंबर-1 पर हैं 'क्रिकेट के भगवान'

Updated: Mon, Nov 10 2025 12:35 IST
Top-5 Players With Most Runs In India vs South Africa Test

Top-5 Players With Most Runs In India vs South Africa Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) का आगाज होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।

5. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers): साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 20 टेस्ट की 35 इनिंग में 1334 रन बनाए। वो बतौर अफ्रीकी, टीम इंडिया के सामने तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

4. विराट कोहली (Virat Kohli): भारत के किंग कोहली इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 टेस्ट की 28 इनिंग में 54.15 की औसत से 1408 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। वो 123 टेस्ट की 210 इनिंग में 9230 रनों के साथ इस फॉर्मेट में भारत के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

3. हाशिम अमला (Hashim Amla): साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट हाशिम अमला भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने टीम इंडिया के सामने 21 टेस्ट की 37 इनिंग में 1528 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए 9282 टेस्ट रन बनाने वाला ये महान बल्लेबाज़ भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर कायम है।

2. जैक्स कैलिस (Jacques Kallis): क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक महान खिलाड़ी जैक्स कैलिस, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट की 31 इनिंग में 69.36 की औसत से 1734 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया है। बताते चलें कि जैक्स कैलिस 13,289 रनों के साथ दुनिया के चौथे और साउथ अफ्रीका के लिए नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar): क्रिकेट के भगवान 'सचिन रमेश तेंदुलकर' भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने 25 टेस्ट की 45 इनिंग में 1741 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया है। खास बात ये भी है कि मास्टर ब्लास्ट के नाम ही टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं जिन्होंने 200 मैचों की 329 इनिंग में 15,921 रन बनाने का कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें