टूटा एबी डी विलियर्स औऱ विराट कोहली का रिकॉर्ड, Quinton de Kock ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में रचा इतिहास

Updated: Sun, Nov 09 2025 09:17 IST
Image Source: X.com/Twitter

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शनिवार (8 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में 70 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ एक छक्का जड़ा। डी कॉक ने सीरीज में लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाया और इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर रहे। 

सबसे तेज 7000 वनडे रन वाले दूसरे बल्लेबज

डी कॉक ने इस पारी के दौरान वनडे में 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। डी कॉक ने 158 पारियों में यह मुकाम हासिल कर केन विलियमसन औऱ विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। 

धोनी की बराबरी की

डी कॉक ने 3 पारियों में 119.50 की औसत से 239 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह सातवीं बार है जब डी कॉक ने यह अवॉर्ड जीता है।

वनडे इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में डी कॉक संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारत के पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी की बराबरी की, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।

तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड 

इसके अलावा वह बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में हाशिम अमला और एबी डी विलियर्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अमला और डी विलियर्स अपने करियर में 6-6 बार यह अवॉर्ड जीते थे।

बता दें कि डी कॉक ने संन्यास वापस लेकर इस सीरीज से वनडे क्रिकेट में वापसी की है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 37.5 ओवर में143 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें