अब्दुर रहमान ने चुनी पाकिस्तान की ऑलटाइम टेस्ट XI, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यूनिस खान को नहीं दी जगह

Updated: Tue, Jun 01 2021 14:33 IST
Image Source: Google

पूर्व स्पिनर अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) ने पाकिस्तान की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन चुनी है। साल 2007 से 2014 के बीच पाकिस्तान के लिए खेलने वाले रहमान ने अपनी इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। 

रहमान ने आमिर सोहेल और सईद अनवर को बतौर ओपनर चुना है। सोहेल क्रीज पर डटकर और अनवर गेंदबाजों पर आक्रमण करने लिए जाने जाते थे। इसके अलावा नंबर 3 पर इंजमाम-उल-हक औऱ 4 पर मोहम्मद यूसुफ को रखा है। दोनों ने ही इस फॉर्मेट में 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

हालांकि पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यूनिस खान को उन्होंने अपनी टीम में नहीं चुना है। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद भी टीम में नहीं हैं, जिनके नाम 8800 से ज्यादा रन दर्ज हैं। 

बतौर विकेटकीपर उन्होंने राशिद लतीफ को जगह दी है और ऑलराउंडर के तौर पर पूर्व कप्तान इमरान खान को रखा है। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर और स्पिन के लिए अब्दुल कादिर औऱ सकलैन मुश्ताक को जगह दी है। 

अब्दुर रहमान की ऑल-टाइम पाकिस्तान टेस्ट इलेवन

आमिर सोहेल, सईद अनवर, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ, जावेद मियांदाद, राशिद लतीफ, इमरान खान, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें