Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा ‘गुरु’ युवराज सिंह का रिकॉर्ड, रोहित और जयसूर्या को पछाड़कर बने नए सिक्सर किंग
India vs Bangladesh, Super 4s, Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma vs Bangladesh) ने बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। अभिषेक ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के जड़े,हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
विराट कोहली की बराबरी की
बतौर भारतीय खिलाड़ी टी-20 एशिया कप में लगातार दो मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनके पहले यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने ही किया था।
एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
एशिया कप के एक एडिशन (टी-20 या वनडे) में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अभिषेक ने अपने नाम कर लिया है। अभिषेक ने मौजूदा टूर्नामेंट में पांच पारियों में 17 छक्के जड़ दिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2008 एशिया कप में 14 छक्के जड़े थे।
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अपने 22 मैच के छोटे से करियर में उन्होंने पांचवीं बार यह कमाल कर के अपने गुरु युवराज सिंह (5) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ही अब उनसे आगे हैं।
रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक पहले नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 छक्के जड़े थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनके 5 पारियों में 49.60 की औसत और 206,67 की स्ट्राईक रेट से 248 रन हो गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 75 रन बनाए थे।