IND vs SA: Abhishek Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
India vs South Africa 3rd T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (14 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जिसमे 3 चौके और 3 छक्के जड़े। इस मुकाबले में वह भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अभिषेक ने इस मैच में भारतीय पारी की पहली गेंद पर लुंगी एंगिडी के खिलाफ छक्का जड़ा। वह पहले भारतीय बने हैं, जिन्होंने तीन बार टी-20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा है। उनके अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने 1-1 बार यह कारनामा किया।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
भारत के लिए एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोरर रहने के मामले में अभिषेक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। साल 2025 में आठवीं बार वह टीम के टॉप स्कोरर रहे और इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली (साल 2022) को पीछे छोड़ा।
जायसवाल-सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
इस मैच के बाद अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल में साल 2025 में 53 छक्के जड़ चुके हैं। इसके साथ ही वह एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में आठवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (52) और सचिन तेंदुलकर (51) को पीछे छोड़ा। 80 छक्के के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल की।