IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल के लिए कब पहुचेंगे यूएई, आई बड़ी अपडेट

Updated: Thu, Sep 24 2020 17:04 IST
Ben Stokes (Image Credit: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स ने पहले मुकाबले में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराकर आईपीएल 2020 का शानदार आगाज किया। जोस बटलर अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरे मैच से पहले राजस्थान टीम के लिए एक और अच्छी खबर आई है। खबरों के अनुसार स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अक्टूबर के पहले हफ्ते में यूएई पहुंच सकते हैं।  

स्टोक्स पिता को कैंसर होने की खबर मिलने के बाद अगस्त में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड लौट गए थे। जिसके बाद उनके राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपील सीजन में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था।

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और साथ ही उनके साथ ही उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने भी कहा कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। 

इसके अलावा गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार अक्टूबर की शुरूआत में यूएई पहुंचेंगे। 

स्टोक्स को यूएई पहुंचने के बाद नियम के अनुसार 6 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान होने वाले दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें बायो सिक्योर बबल में टीम से जुड़ने की इजाजत मिलेगी। 

राजस्थान की टीम अपना अगला मैच 27 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें