भारतीय महिला टीम के कोच के लिए इन 3 दिग्गजों के नाम को किया गया शार्टलिस्ट, जानिए
20 दिसंबर। भारत की पुरुष टीम को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन का नाम भारत की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है। गैरी कर्स्टन के साथ - साथ वेंकेटेश प्रसाद और वूर्केरी रमन को भी शार्टलिस्ट किया गया है।
आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए
रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों का नाम आवेदन करने वाले 28 लोगों में से छांटा गया है। आपको बता दें कि इन नामों को शार्टलिस्ट भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़, शांथा रंगास्वामी ने इंटरव्यू लेने के बाद किया है।
अभी वैसे फाइनल फैसला नहीं किया गया लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही महिला टीम के कोच का फैसला ले लिया जाएगा।