आदिल रशीद ने तोड़ा स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड, वनडे में बन सकते हैं इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज़

Updated: Fri, Mar 03 2023 22:55 IST
Image Source: Google

BAN vs ENG 2nd ODI: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 132 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ये सीरीज जीत चुका है और अब वो तीसरा वनडे भी जीतकर बांग्लादेश को उसी की धरती पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 326 रन बनाए।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम कभी भी लक्ष्य के आसपास नहीं दिखी। सैम करन और आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टीम ने घुटने टेक दिए और ये मैच 132 रन से हार गए। आदिल रशीद ने इस मैच में 4 विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इस मैच में 4 विकेट लेने वाले रशीद अब इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 121 वनडे मुकाबलों में 178 विकेट चटकाए थे और अब रशीद ने 124 मैचों की 118 पारियों में 181 विकेट लेकर उन्हें पछाड़ दिया है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मैट में सबसे सफल गेंदबाज जिम्मी एंडरसन हैं जिन्होंंने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज़ गेंदबाज डेरेन गफ हैं जिन्होंने 158 मुकाबलों में 234 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अब रशीद गफ से ज्यादा पीछे नहीं हैं और अगर वो इंग्लिश टीम के लिए वनडे फॉर्मैट में अगले दो-तीन साल खेल गए तो शायद वो जिम्मी एंडरसन को भी पछाड़ सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें