T20 WC: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर, राशिद खान की टीम ने ग्रुप 1 में मचाई खलबली

Updated: Sun, Jun 23 2024 09:59 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने ये मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन कंगारू टीम 127 रनों पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दे दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस को भी दिलचस्प कर दिया है क्योंकि अब उनकी टीम भी सेमीफाइनल का दावा पेश कर सकती है।

इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन अफगानिस्तान के ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने मार्श के इस फैसले को गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़ दिए। गुरबाज़ ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए। इन दोनों के आउट होते ही अफगानिस्तान ने ट्रैक खो दिया और कोई भी बल्लेबाज इम्पैक्टफुल पारी नहीं खेल पाया। इस तरह अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस ने लिए। कमिंस ने 3 विकेट लिए जबकि एडम जैम्पा ने 2 और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट चटकाया। इसके बाद 149 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और ट्रैविस हेड पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर भी पावरप्ले में ही आउट हो गए।

वो तो भला हो ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में आ गए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लड़ते हुए एक छोर संभाले रखा। मैक्सवेल जब तक क्रीज़ पर थे तब तक ऑस्ट्रेलयाई टीम आसानी से ये मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही राशिद खान ने गुलबदीन नईब को गेंद थमाई। उन्होंने पूरा मैच ही पलटकर रख दिया। नईब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए जिसमें मैक्सवेल का विकेट भी शामिल रहा। अपने कोटे के चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रनों की जूझारु पारी खेली जबकि 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

अंक तालिका में भी उथल-पुथल

Also Read: Live Score

इस मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम के भी दो मैच में 2 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मैच में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो अफगानिस्तान अपने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 से ही बाहर हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें