बर्थडे बॉय राशिद खान के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के आगे बांग्लादेश के शेर हुए चित, अफगानिस्तान 136 रनों से जीता

Updated: Fri, Sep 21 2018 00:07 IST
Twitter

21 सितंबर । बर्थडे बॉय राशिद खान ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के बल पर एशिया कप के छठे मैच में अफगानिस्तान की टीम को 136 रनों से जीत दिला दी। बांग्लादेश की टीम 256 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही और केवल 119 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड 

बर्थडे बॉय राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की जिसके कारण बांग्लादेश की टीम लक्ष्य हासिल करने में पिछे रह गई। राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से 2 विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजी में 57 रन की अहम पारी खेली। 

बांग्लादेश के तरफ से सिर्फ शाकिब अल हसन ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रहे। शाकिब अल हसन ने 4 विकेट लिए और 32 रन की पारी भी खेली लेकिन राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के सामने अपनी पारी को आगे ले जाने में सफल नहीं रह सके।  स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान के तरफ से राशिद खान ने 2 विकेट तो वहीं गुलबादिन नाइब ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अफताब आलम, मोहम्मद नबी और रहमत साह ने 1-1 विकेट चटकाए।  मुजीब उर रहमान  के खाते में 2 विकेट आए।

राशिद खान ने एक रन आउट भी किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें