रिपोर्ट : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से से हराया

Updated: Tue, Sep 18 2018 07:24 IST
Image - ICC/Twitter

18 सितंबर। अफगानिस्तान की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर श्रीलंका की टीम को 91 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 250 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम केवल 158 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण श्रीलंकाई टीम 158 रनों पर ही आउट हो गई।

अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, गुलबद्दीन नाइब और राशिद खान ने 2 - 2 विकेट चटकाए। श्रीलंका के तरफ से उपुल थरंगा ने 36 रन बनाए और थिसारा परेरा ने 28 रन की पारी खेली।

इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। 

इससे पहले हमत शाह के शानदार 72 रन की पारी और हशतमुल्लाह शाहीदि के 37 रन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 249 रन बनाए।

 

Asia Cup 2018 भारत बनाम पाकिस्तान, संभावित प्लेइंग XI


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें