VIDEO: अफगान फैंस पर चढ़ा जीत का नशा, टीम इंडिया को भी दे डाली वॉर्निंग
बुधवार, 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे ही कुछ अफगान फैंस ने भारतीय टीम के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है और कहा है कि कोई भी हो वो सबको हराएंगे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ अफगानी फैंस टीम इंडिया को चेतावनी दे रहे हैं। इस वीडियो में एक फैन कहता है, "इंडिया हो या कोई भी टीम हो, हम जाएंगे तो सबको हराएंगे। क्योंकि हमने फाइनल जीतना है। हमने ये नहीं देखा है, कौन अपना है, कौन पराया है। तो हमें सबको हराना है और आगे जीत के जाना है, इंशाल्लाह।"
एक अन्य फैन ने दावा किया, "दुनिया में एक टीम रह गई है इंडिया, वो दुबई में उनको हराएंगे।"
आपको बता दें कि भारत अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ चार वनडे में अजेय है। भारत और अफ़गानिस्तान ने अब तक चार वनडे में एक-दूसरे से मुकाबला किया है, जिनमें से पहला 2014 में हुआ था। हालांकि, भारत ने उनमें से तीन जीते हैं। अफ़गानिस्तान ने 2018 एशिया कप के दौरान मेन इन ब्लू को हराने के सबसे करीब पहुंच गया था, जब खेल बराबरी पर था। अगर ये चैंपियंस ट्रॉफी में होता है, तो ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि भारत अब तक अजेय है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ करेंगी। कराची में इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच के नतीजे के इंतजार में ग्रुप बी के इस मुकाबले में हारने वाली टीम के बाहर होने की संभावना है। हालांकि, किसी भी टीम की जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर देगी, जहां उनका सामना भारत या न्यूजीलैंड से होगा।