AFG vs BAN: Rashid Khan इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 07 2025 11:39 IST
Image Source: AFP

Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan ODI Record) के पास बुधवार (8 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। 

वनडे में 200 विकेट

राशिद अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। राशिद ने अभी तक खेले गए 114 मैच की 106 पारियों में 199 विकेट लिए हैं। विकेट के मामले मे उनके बाद मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 176 विकेट लिए हैं। 

एलन डोनाल्ड को पछाड़ने का मौका

राशिद अगर इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को पछाड़कर पांचवें नंबर पहुंच जाएंगे। डोनाल्ड ने 117 मैच में यह कारनामा किया था। 

सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

102 मैच: मिचेल स्टार्क

104 मैच: मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक

107 मैच: ट्रेंट बोल्ट

112 मैच: ब्रेट ली

117 मैच: एलन डोनाल्ड

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा था। तीन मैच में छह विकेट के साथ वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहे। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद, बिलाल सामी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

रिजर्व: फरीदून दाऊदजई

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें