अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यूज़ीलैंड के बाद इस बड़ी टीम के साथ खेलेगा पहली बार वनडे सीरीज

Updated: Thu, Aug 01 2024 18:58 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सितंबर में पहली बार वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान करेगा। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह में खेली जाएगी। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। अफगानिस्तान सितम्बर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सितम्बर में एकमात्र टेस्ट खेलेगा। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर कहा कि, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को संयुक्त अरब अमीरात में 18 से 22 सितंबर तक प्रोटियाज मेंस और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की ऐतिहासिक वनडे सीरीज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वनडे सीरीज दोनों पक्षों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है, जिसके तीनों मैच एसीबी द्वारा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।"

एसीबी के चैयरमेन मीरवाइफ अशरफ ने कहा, "हाल ही की आईसीसी मीटिंग हमारे लिए काफी उपयोगी रही। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तारीखों की पुष्टि करने के अलावा, हम सितंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ एक समझौते पर पहुंचे। ये फिक्स्चर शुरू में हमारे FTP का हिस्सा नहीं थे। फिर भी, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ हमारी बातचीत के आधार पर, हमने निष्कर्ष निकाला कि हम सितंबर में वनडे सीरीज के लिए उनकी मेजबानी करेंगे। वे एक शानदार टीम हैं और हम भविष्य में उनकी मेजबानी करने और उनसे नियमित रूप से खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

आपको बता दे कि जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं साउथ अफ्रीका भी पहली बार फाइनल में पहुंचा था लेकिन उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल 

पहला वनडे-18 सितंबर, शारजाह क्रिकेट ग्राउंड, शारजाह 

दूसरा वनडे- 20 सितंबर, शारजाह क्रिकेट ग्राउंड, शारजाह

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

तीसरा वनडे- 22 सितंबर, शारजाह क्रिकेट ग्राउंड, शारजाह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें